गर्मी में बढ़ोतरी होते ही लाइन ट्रिपिंग की बढ़ी समस्या
कोरबा। शहरी क्षेत्र में गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंखमिलौची ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। उमस भरी गर्मी के बीच चरमराई व्यवस्था का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शहरी क्षेत्र के तुलसीनगर, दर्री व पाड़ीमार जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत तेज गर्मी व उमस के दौरान बिजली बंद की जा रही है। वहीं बिजली की चरमराई व्यवस्था के कारण रात में उपभोक्ताओं की नींद भी खराब हो रही है। इसे लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। पुरानी बस्ती, मोतीसागरपारा, रामसागरपारा, कोसाबाड़ी, सर्वमंगला नगर दुरपा सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौली जारी रही। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग ने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल की थी। अब एक बार फिर बिजली की आंखमिचौली जारी है। इसे लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है। हालांकि इसका कारण बिजली की मांग में इजाफा को बताया जा रहा है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए वातानुकूलित मशीन, कूलर, पंखा, फ्रीज, फ्रीजर सहित अन्य मौसमी सीजन के मशीनें शुरू कर दी है। इससे बिजली खपत बढ़ गई है। जबकि अधिकांश स्थानों पर निर्धारित लोड के अनुसार ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। बिजली की मांग इससे अधिक है। इसका असर संबंधित क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर और विद्युत प्रवाहित तार पर दबाव अधिक पड़ रहा है। अधिक गर्म होने से ट्रांसफॉर्मर और तार में खराबी आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले में पिछले वर्षों की अपेक्षा बिजली की मांग अधिक हो गई है।