December 23, 2024

स्टेशन में स्थानीय उत्पाद की बिक्री को बढ़ावा देने पहल

कोरबा। रेलवे की व्यापक पहुंच और महत्व को ध्यान में रखते हुए स्थानीय उत्पादों को देशभर में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इस योजना के तहत बिलासपुर सहित मंडल के कोरबा, जांजगीर-नैला, अनूपपुर, पेंड्रारोड, उसलापुर, विश्रामपुर, शहडोल, बुढ़ार, सक्ती, अम्बिकापुर, अकलतरा, चाम्पा, रायगढ़, ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए कुल 17 स्टॉल की सुविधा रेलवे प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है।
इन रेलवे स्टेशनों के स्टॉल का संचालन स्थानीय स्व-सहायता समूहों तथा स्थानीय उत्पादकों द्वारा किया जा रहा है। इस योजना से स्थानीय लघुकार, कारीगरों, हस्तशिल्पों की आत्मनिर्भरता में वृद्धि हो रही है। साथ ही स्थानीय उत्पादों को पहचान भी मिल रही है। इच्छुक व्यक्ति अथवा उत्पादक जो इस योजना के अंतर्गत अपने उत्पाद की बिक्री के लिए विश्रामपुर, अकलतरा एवं बुढ़ार रेलवे स्टेशनों के स्टॉल का संचालन करना चाहते हैं वे संबंधित स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक के पास आवेदन कर सकते हैं।

Spread the word