December 23, 2024

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, नहर में गिरी अन्य कार

कोरबा। बुधवारी बाजार क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार की टक्कर से डिवाइडर टूट कर उखड़ गया है।

हादसा महाराणा प्रताप चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले मार्ग पर कोरबा कंप्यूटर कॉलेज के सामने घटित हुआ। बताया जा रहा है कि कार का एयर बैग खुलने से चालक की जान बच गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और डिवाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

दूसरी घटना सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत सर्वमंगला-कनकी मार्ग में हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह एक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार दिया जिसके कारण कार नहर में जा गिरी।

Spread the word