July 7, 2024

1 अप्रैल से सुबह लगेंगे सभी स्कूल, एसोसिएशन की मांग पर डीईओ ने किया आदेश जारी

कोरबा। मार्च माह से प्रदेश में भीषण गर्मी प्रारंभ हो गई है। इसी के साथ कोरबा जिला में भी गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में छात्र शिक्षकों को भीषण गर्मी से बचने व सुचारू से शाला संचालित करने के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीईओ से सुबह स्कूल लगने मांग की। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने सुबह स्कूल लगाने का आदेश जारी किया है, जो शासकीय एवं अशासकीय सभी शालाओं में लागू होगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने डीईओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचने के लिए एवं शिक्षक हितार्थ को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ को ज्ञापन सौंप कर 1 अप्रैल से सुबह स्कूल लगाने हेतु आदेश जारी करने की मांग की। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी उपाध्याय ने तत्परता से शासकीय एवं अशासकीय शालाओं को 1 अप्रैल से सुबह स्कूल लगाने का आदेश जारी किया। इसमें एक पाली में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएं प्रात: 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होगी एवं दो पाली में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएं प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं की कक्षाएं 7.30 से 11.30 बजे तक एवं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं 11.30 से शाम 4.30 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस आदेश से जिले के स्कूली बच्चों व शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वर्ष 2018 में एक स्थाई आदेश जारी करके यह व्यवस्था दी गई है कि 1 अप्रैल से समस्त शालाओं की कक्षाएं प्रात: 7.30 से लेकर 11.30 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस स्थाई आदेश के परिपालन में प्रतिवर्ष जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक पत्र आदेश जारी करके जिला के समस्त संस्थाओं को 1 अप्रैल से सुबह विद्यालय लगाने के लिए आदेश जारी किया जाता है। इसी तारतम्य में कोरबा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने तत्परता दिखाते हुए शीघ्र आदेश जारी कर सुबह स्कूल लगने निर्देशित किया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक भीषण गर्मी से बच सकें और सभी शालाएं सुचारू से संचालित हो सके।
प्रतिनिधि मंडल एवं धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, जिला संगठन मंत्री सत्य प्रकाश खांडेकर, प्रचार सचिव बैसाखू राम वरकड़े, कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी, जिला पदाधिकारी निर्मला शर्मा, गुरविंदर कौर, जयकुमार कमल, राधे मोहन तिवारी, ओमप्रकाश खाण्डे, कुलेश्वर भारद्वाज, संतोष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पाली नागेंद्र मरावी, संकुल अध्यक्ष रमेश जांगड़े, प्रताप सिंह राजपूत, पाली ब्लॉक कोषाध्यक्ष रवि चंद्रा, ओमकार साहू आदि उपस्थित रहे।

Spread the word