January 11, 2025

भाकपा राज्य परिषद व बस्तर संभाग की जगदलपुर कार्यालय में हुई बैठक

0 बस्तर प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग करने का लिया गया निर्णय
0 मैदानी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव लड़ने राष्ट्रीय पार्टी को भेजा गया प्रस्ताव

कोरबा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद एवं बस्तर संभाग की बैठक 30 मार्च शनिवार को जगदलपुर पार्टी कार्यालय में डॉ. सोमनाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य डॉ. भालचंद कांगो उपस्थित हुए। बस्तर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी फूल सिंह कचलाम को सभी तरह से सहयोग करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मैदानी क्षेत्र से रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, सरगुजा इन सीटों को चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय पार्टी को प्रस्ताव भेजा गया।
कोरबा जिले से राज्य परिषद सदस्य एमएल रजक, जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कोरबा जिले की जन समस्याओं को लेकर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी द्वारा कोरबा की जनसमस्याओं को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी तारतम्य में 16 फरवरी 2024 से आमरण अनशन भी किया गया। वर्मा ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद जनसमस्याओं से संबंधित कुछ चिन्हित मुद्दों के अलावा प्रदूषण, नगर निगम के सफाई कर्मियों की न्यूनतम मजदूरी तथा सामाजिक सुरक्षा और जिले के सभी तालाबों की साफ-सफाई व पानी भराव की व्यवस्था को लेकर पार्टी वृहद स्तर पर आंदोलन का सूत्रपात करेगी।

बैठक में कामरेड मनीष कुंजाम, एसएन कमलेश, मुकेश बोहरा, रमा सोढ़ी, कमलेश झाड़ी, महेश कुंजाम, रामुराम मौर्य, मंगल कश्यप, पी लक्ष्मीनारायण, कुसुम नाग, त्रिश्या झाड़ी, गंगाराम नाग, हड़मा मरकाम, राजू तेलम, भीमसेन मंडावी,चमन कुंजाम, बीएल श्रीवास्तव, शंकर राव, चंद प्रकाश लावनिया, केराराम मन्नेवार सहित सैकड़ों साथी उपस्थित हुए।

Spread the word