January 11, 2025

शाम को ट्रेलर ने तोड़ा रेलवे फाटक का बेरियर, सुबह ट्रेलर का डाला इंजन से टकराया

0 दीपका पुलिस ने दर्ज किया वाहन चालक पर एफआईआर
कोरबा।
दीपका स्थित रेलवे फाटक के बेरियर को नो एंट्री में घुसे ट्रेलर ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रात में हुई इस घटना के बाद सुबह मार्ग पर जाम लग गया। इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में ट्रेलर का डाला आ गया। मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज की गई है।
रामकुमार बरेठ कृष्णानगर दीपका में रहता है, जो एसीपीएल कंपनी में गार्ड का काम करता है। उसकी ड्यूटी 1 अप्रैल को रेलवे फाटक बजरंग चौक दीपका में दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक पदरेशीराम कुम्हार के साथ लगी थी। रेल्वे बेरियर खुला था। शाम 7.30 बजे थाना चौक पेट्रोल पंप तरफ से ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एटी 7904 के चालक ने बहुत तेज रफ्तार पूर्वक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बजरंग चौक दीपका रेलवे फाटक में लगे बेरियर को तोड़ दिया। लोहे का लगा फाटक पूरा टूट गया। वे लोग बाल-बाल बच गए। उन लोगों को चोट नहीं आई है। बेरियर के लोहे का पाइप दोनों तरफ का पूरा टूट गया है। इसकी सूचना साइडिंग इचार्ज विजेन्दर को दी गई। उसके कहने पर दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 279 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया है।

बजरंग चौक दीपका रेलवे फाटक जो दीपका साइडिंग से एनटीपीसी और सीएसईबी को कोयला मालगाड़ी द्वारा ले जाया जाता है। रात में फाटक टूटने के कारण फाटक बैरियर खुला हुआ था। इसके कारण सुबह पाली रोड दीपका से नो एंट्री होने के बावजूद भी ट्रेलर चालक गाड़ी को निकाल रहे थे। काम पर तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी को रोका, लेकिन गाड़ी पटरी के ऊपर रेलवे पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया गया। इसके कारण जाम लग गया। लोग और कर्मचारियों ने गाड़ी को हटाने को कहा, तभी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आता देख उसे लाल कपड़ा दिखाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी रुकी नहीं। अंत में ट्रेलर को आगे बढ़ाया गया। जिसके कारण ट्रेलर का डाला इंजन से टकराया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
0 दीपका गौरव पथ में जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं नगरवासी
कोल ट्रांसपोर्टर बेलगाम हो चुके हैं। दिनदहाड़े नो एंट्री से 24 घंटे चलती रहती है। कोयला लोड वाहन चलने से हादसे का खतरा बना हुआ है। दीपका गौरव पथ में जान जोखिम में डालकर नगरवासी चल रहे हैं। दीपका पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है।

Spread the word