January 11, 2025

हिंदू नववर्ष के लिए दुल्हन की तरह सजा शहर, तैयारी शुरू

कोरबा। हिंदू नववर्ष की तैयारी जोरों पर है। शहर रंग-बिरंगी झालर लाइटों से सुसज्जित हो रही है। अभी से शहर के मुख्य मार्ग डिजाइनर लाइटों से जगमगाने लगी है। यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नववर्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
हिंदू कलैंडर के अनुसार नववर्ष की शुरुआत नौ अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। नववर्ष को खास बनाने के लिए पखवाड़े भर पहले से तैयारी शुरू हो गई है। शहर के सीतामढ़ी से लेकर पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, टीपी नगर के मुख्य मार्ग को रंग-बिरंगी झालर लाइटों से सुसज्जित किया जा रहा है। अलग-अलग डिजाइन और जगमगाती लाइटें लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। बताया जा रहा है कि शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
हिंदू क्रांति सेना के पदाधिकारी राहुल चौधरी ने बताया कि इस साल हिन्दू नववर्ष के लिए खास तैयारी की गई है। छत्तीसगढ़ के साथ विभिन्न प्रांत और संस्कृति से जुड़ी झांकियों की झलकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। इधर कोसाबाड़ी से सुभाष चौक, घंटाघर, बुधवारी बाजार, सीएसईबी चौक से लेकर टीपी नगर तक मुख्य मार्ग के साज-सज्जा का काम तेजी से जारी है। बताया जा रहा है कि हिंदू नववर्ष के अवसर पर रामजानकी मंदिर सीतामढ़ी से टीपी नगर चौक तक दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की शुरुआत दोपहर तीन बजे शंखनाद के साथ शुरू होगी। डमरू, ढाक बाजा, डीजे, धुमाल सहित अन्य आकर्षक वाद्ययंत्रों की धुन पर लोगों के पैर थिरकेंगे। इसमें लगभग 48 प्रकार की झांकियां और वाद्ययंत्र आकर्षण का केंद्र रहेगा। शोभायात्रा का स्वागत ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा से की जाएगी।

Spread the word