January 11, 2025

भाजयुमो नमो युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं से कर रही मुलाकात

कोरबा (पाली)। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी शक्ति केंद्र और बूथों में नमो युवा चौपाल का कार्यक्रम चल रहा है। इसके माध्यम से भाजयुमो के कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर जाकर युवा चौपाल लगा रहे हैं और युवाओं को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने प्रेरित कर रहे हैं।
ज्ञात हो को आगामी लोकसभा चुनाव में युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। इसको लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक युवाओं तक पहुंच कर केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों सहित पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ताकि विकसित भारत के इस यात्रा में प्रत्येक युवा अपनी भूमिका निभा सके। इसी कड़ी में कोरबा जिले के पाली मंडल अंतर्गत ग्राम पर्रापखना में युवा चौपाल लगाया गया, जहां आने वाले दिनों में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय पहुंचेंगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष पाली रोशन सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री विवेक कौशिक, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, वरिष्ठ नेता रामावतार डिक्सेना, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, महामंत्री विशाल मोटवानी, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष प्रभात दुबे, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष मनोज डिक्सेना, युवा नेता सौरभ श्रीवास, अंकुश डिक्सेना सहित युवा साथी उपस्थित थे।

Spread the word