January 11, 2025

करतला पुलिस ने की पशु तस्करों पर कार्रवाई, 6 गिरफ्तार, 46 बैल बरामद

कोरबा। करतला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि अधिक मात्रा में पशु तस्करों द्वारा पशु (बैल) वगैरह को ग्राम बड़मार रास्ते से होकर ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी करतला आशीष कुमार सिंह ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम बड़मार के पास घेराबंदी कर 46 बैलों को बरामद किया। इस दौरान 6 आरोपी पकड़े गए हैं।
आरोपियों में कैलाश यादव निवासी सिसरिंगा, रामकुमार कुम्हार निवासी कुदरीपारा, दरसराम यादव निवासी सरगबुंदिया उरगा, नानसाय निवासी काडरो बागबहार, भरोस राम अगरिया निवासी सिसरिंगा रायगढ़ तथा रामप्रसाद नागवंशी निवासी काडरो बागबहार शामिल हैं। उनके विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तहत कार्रवाई कर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लेकर गये। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना करतला पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।

Spread the word