October 5, 2024

एनसीडीसी स्कूल के लिए जारी 1.83 करोड़ डकार गए अफसर

0 भाजयुमो कुदमुरा अध्यक्ष धनंजय चौहान ने की कलेक्टर से शिकायत
कोरबा।
स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय एनसीडीसी के नवीन भवन और जीर्णोद्धार कार्य के लिए जारी 1,83,83,500 रुपये अफसर डकार गए हैं। राशि जारी हुए कई माह बीत चुके हैं, लेकिन स्कूल में कोई कार्य नहीं किया गया है। इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा अध्यक्ष धनंजय चौहान ने कलेक्टर से शिकायत की है। जांच की मांग करते हुए भ्रष्टचार में लिप्त अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय एनसीडीसी के नवीन भवन और जीर्णोद्धार कार्य हेतु 367.67 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। आदेश क्रमांक 16931/03.10.2022 अंतर्गत राशि की स्वीकृति दी गई थी। धनादेश क्रमांक 496088 के माध्यम से 50 प्रतिशत राशि 1,83,83,500 (एक करोड़ तिरासी लाख तिरासी हजार पांच सौ रुपये) जारी किया गया है। उपरोक्त संस्थान में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया गया है। उपरोक्त संस्थान के नवीन भवन और जीर्णोद्धार हेतु प्रशासकीय स्वीकृति राशि 367.67 करोड़ रुपये में से जारी 50 प्रतिशत राशि एक करोड़ तिरासी लाख तिरासी हजार पांच सौ रुपये का मिलीभगत करते हुये अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा व्यापाक भ्रष्टाचार किया गया है। एक करोड़ तिरासी लाख तिरासी हजार पांच सौ रुपये का कार्य कराये जाने संबंधित किसी प्रकार का काई भी दस्तावेज अथवा विलेख नहीं है। उपरोक्त कार्य हेतु उपलब्ध कराये गये राशि का व्यय कब कैसे किया गया है और किसे किसे कब-कब और कितना कितना भुगतान किया गया, ये जांच किये जाने का विषय है। मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर एवं दण्डात्मक कार्रवाई कराने की मांग मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर से की है।

Spread the word