January 11, 2025

सुभाष चौक निहारिका में माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 5 अप्रैल को

कोरबा। माता कर्मा सेवा समिति कोरबा के तत्वावधान में 5 अप्रैल शुक्रवार को सुभाष चौक निहारिका में माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। दोपहर 3 बजे माता कर्मा की पूजा एवं आरती की जाएगी। 3.30 बजे समिति की वेबसाइट माताकर्मा डॉट कॉम लॉन्च किया जाएगा। 3.45 बजे वेबसाइट में शादी योग्य युवक-युवती का बायोडाटा नि:शुल्क प्रसारित किया जाएगा। शाम 4 बजे संगोष्ठी एवं भोग-प्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति के सचिव विनोद कुमार साहू ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Spread the word