January 11, 2025

शहर में गुलजार हुई सेवइयों की दुकानें, दाम में बढ़ोतरी

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

कोरबा। माह-ए-रमजान अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। तीसरा अशरा शुरू होने के साथ ईद को लेकर खरीदारी तेज हो गई है। ईद में घर-घर बनने वाली सेवइयों की दुकानें लग चुकी हैं। यहां अलग-अलग दाम और वेरायटी की सेवइयां मौजूद हैं, लेकिन इस बार सेवइयों के दाम में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी से खरीदारी पर असर हो रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि जो पहले 3 किलो तक सेवइयां ले जाते थे वो लोग भी एक से डेढ़ किलो ही खरीदी कर रहे हैं।
माह-ए-रजमान में मुस्लिम बंधु खुदा की इबादत कर रोजे रख रहे हैं। घरों और मस्जिदों में सेहरी और इफ्तार का दौर चल रहा है। अब यह मुकद्दस महीना बीतने को है। इसी के साथ ईद की तैयारियां तेज हो गई है। वहीं शहर में सेवइयों की दुकानें भी गुलजार हो चुकी हैं। टीपी नगर रेलवे क्रॉसिंग मस्जिद के बाहर सेवई दुकान लगाने वाले मोहम्मद नदीम ने बताया कि इस बार सेवइयों के दाम में बढ़ोतरी के कारण ग्राहकी प्रभावित हो रही है। हर सेवइयों के दाम में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में लोगों को अधिक सेवई खरीदने में सोचना पड़ रहा है। वहीं अन्य व्यवसायी फिरोज ने बताया कि दाम बढ़ने के कारण लोग पहले मुताबिक अब सेवइयों की खरीदी कम कर रहे हैं, क्योंकि सेवई के अलावा ड्राइफ्रूट्स और दूध का खर्च अलग है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्राहकी तेज होगी और सेवइयों का बाजार ग्राहकों से गुलजार होगा। हालांकि अभी ईद को आने में कुछ दिन का समय है। ऐसे में लोग पर्व से एक दो दिन पहले ही सेवइयों की खरीदी करते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ईद की सेवइयों की मिठास महंगाई फीकी नहीं कर पाएगी। विक्रेता मोहम्मद नदीम व फिरोज ने बताया कि इस बार सूतफैनी की कीमत 150 और डबल फ्राई सेवई की कीमत 180 रुपये प्रति किलो है। साथ ही भूजी सेवई 100 रुपये पैकेट में बिक रहे हैं। बाजार में लखनवी सेवई भी पहुंची हुई है, जिसकी कीमत 170 रुपये पैकेट है। इसके अलावा फैमिली सेवई भी इसी दाम पर मौजूद है। अलग-अलग रंग और वेरायटी की सेवइयां बिक रही हैं।

Spread the word