January 11, 2025

नशीले कैप्सूल व टेबलेट बिक्री करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

0 नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
कोरबा।
नशे का अवैध रूप से कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों से 45320 नशीले कैप्सूल एवं टेबलेट कीमती रकम 2,06,294 को जब्त किया गया है।
साइबर सेल और उरगा पुलिस ने अमन साण्डे (23) बरबसपुर थाना उरगा, परमेश्वर केवट पिता (28) साकिन खोकसा थाना नैला जिला जांजगीर-चांपा और टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर (27) वर्ष साकिन सारा गांव जांजगीर चांपा को पकड़ा है। साइबर सेल कोरबा की टीम को शहर में पेट्रोलिंग दौरान के मुखबिर से सूचना मिली कि बरबसपुर बाइपास रोड उरगा क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे हंै। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। मुखबिर के बताये स्थान पर साइबर सेल की टीम एवं उरगा पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी की कार्रवाई की। वहां पर एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम अमन साण्डे बताया। उसके पास से गाजरी कलर के पॉलीथिन थैली में अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ पैकेट में मिला।
इस संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया। अमन के निशानदेही पर परमेश्वर केवट, टंकेश्वर उर्फ टिंकू राठौर को पकड़ने के लिए टीम रवाना हुआ। जो संदेही पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध नशीला मनोत्तेजक पदार्थ टैबलेट 45320 नग कुल कीमती रकम 2,06,294 को जब्त कर किया गया। आरोपियों पर धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

Spread the word