January 11, 2025

साढ़े पांच किलो गांजा के साथ चार गांजा तस्कर पकड़े गए

0 साइबर सेल व उरगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
कोरबा।
सजग कोरबा अभियान के तहत कोरबा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। साइबर सेल एवं उरगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 5 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से मारुति इको वाहन और हीरो प्लेजर स्कूटी को भी जब्त किया गया है। जब्त गांजा की कुल कीमत 41250 रुपये, बिक्री रकम 47250 रुपये है। इको वाहन कीमती लगभग 3 लाख रुपये, लाल रंग प्लेजर कीमती लगभग 20000 रुपये कुल 408500 रुपये को जब्त करने की कार्रवाई की है। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए आरोपियों में रूप लाल यादव पिता गंगा राम यादव (32) शाहपुर थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़, अनिकेत प्रजापति पिता समारोह राम (25) बरपाली थाना उरगा, कमलेश अगरिया पिता समारोह राम (27) निवासी पुलीकुंडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ और झासू दास पिता दशरथ दास (38) निवासी बडेगुमड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ शामिल हंै। पुलिस की टीम ने ग्राम संडैल में पहुंच कर नहर पुल के पास घेराबंदी कर रेड किया, जहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Spread the word