January 11, 2025

सावधान! ठगराज दे रहे हैं परीक्षा में पास कराने का झांसा

0 पुलिस चला रही जन जागरूकता अभियान
कोरबा।
सावधान! यदि आपका बच्चा हाई या हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल हुआ है, तो जरा संभलकर। आपके पास शिक्षा मंडल के अधिकारी का कॉल आ सकता है। वह आपके बच्चे को परीक्षा में पास कराने या फिर अंक बढ़ाने की बात कहता है तो उसके झांसे में न फंसे। वह फर्जी अधिकारी-कर्मचारी हो सकता है, जो आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई को चूना लगा सकता है।
दरअसल पुलिस लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाकर ठगों के मंसूबे पर पानी फेर रही है। पहले की अपेक्षा लोग कथित बैंक अधिकारी या फिर किसी अन्य का कॉल आते ही माजरा समझ जाते हैं। यदि जाने अंजाने में कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होता है, तो पुलिस की तत्परता के कारण ठगों के मंसूबों पर पानी फिर जाता है। इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए शातिर ठग भी ठगी के नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। उनके द्वारा सीजन के हिसाब से भी लोगों को झांसा देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका अंदाजा इन दिनों लोगों को आने वाले फोन कॉल से लगाया जा सकता है। प्रदेश में हाल ही में हाई और हायर सेकेंडरी परीक्षा संपन्न हुई है। इस परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है। उनके अभिभावकों को भी बच्चों के परिणाम की चिंता सता रही है, जिसे भांपते हुए ठगों के अभिभावकों को चूना लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
वे अभिभावकों को कॉल कर खुद को शिक्षा मंडल के अधिकारी-कर्मचारी बताते हैं। कई बार शिक्षा मंडल कार्यालय के अफसर से परिचय होने की बात कहते हैं। उनके द्वारा परीक्षार्थी का नाम व रोल नंबर बताया जाता है, ताकि अभिभावकों को उनकी बातों पर यकीन हो सके। इसके बाद ठग बच्चे को पास करा देने या फिर अंक को कम बताते हुए बढ़ा देने का दावा करते हैं। उनकी बातों पर यकीन कर लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। कई ऐसे लोग भी हैं, जो कॉल आते ही ठगों का मंशा भांप लेते हैं। शातिर ठग उनसे तरह तरह के सवाल करते हैं, इतना ही नहीं अभद्रता पर भी उतारू हो जाते हैं। इन दिनों ऐसे कुछ ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं। यदि आपके पास ऐसा कॉल आता है, तो सावधानी बरतकर ठगी से बचें।
0 ऑनलाइन पेमेंट के बहाने ठगी
शातिर ठग ऑनलाइन पेमेंट के बहाने भी ठगी के लिए सक्रिय हैं। इस गिरोह में शामिल सदस्य व्यवसायियों को चूना लगाने का प्रयास करते हैं। उनके द्वारा दुकान में पहुंचकर मजबूरी गिनाई जाती है। वे फोन पे या फिर क्यूआर कोड में पेमेंट कर नकद लेने की बात कहते हैं। वे नकद लेने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने का नाटक करते हैं। उनके द्वारा मोबाइल के स्कीन पर रिसिव भी दिखाया जाता है, जो फर्जी होता है।
0 सावधानी ही बचाव, दें तत्काल सूचना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ठग गिरोह सक्रिय है, जो बोर्ड परीक्षा में शामिल बच्चों को पास कराने या अंक बढ़ाने का झांसा देकर ठगी का प्रयास करते हैं। ऐसा कोई भी कॉल विभाग अथवा गैर विभाग से नहीं आता। ठगों से सावधानी बरतकर बचा जा सकता है। यदि ठगी के शिकार हुए हैं, तो तत्काल नजदीकी पुलिस या फिर साइबर सेल को सूचना दें।

Spread the word