January 11, 2025

नवरात्र के पहले दिन एसपी ने सपरिवार मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
शारदीय चैत्र नवरात्र मंगलवार से मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर शुरू हो गया। प्रथम दिवस पर ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपने माता-पिता, पत्नी एवं बच्चे सहपरिवार पहुंचकर मां मड़वारानी के दरबार में मत्था टेका, मनोकामनाएं मांगी एवं परिवार सहित मां मड़वारानी की आरती की।
मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा कलमी पेड़ की ओर से कोरबा पुलिस अधीक्षक एवं उनके परिवार को समिति के संरक्षक मनहरण राठौर ने चुनरी एवं प्रसाद भेट किया। साथ ही यहां के अलौकिक दृश्यों को अवगत कराया।

Spread the word