मां मड़वारानी में शारदीय चैत्र नवरात्रि पर्व पर हजारों मनोकामनाएं ज्योति कलश हुए प्रज्ज्वलित
-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)। कोरबा जिले के प्रसिद्ध देव स्थल मां मड़वारानी पहाड़ी ऊपर मुख्य मंदिरों एवं नीचे मड़वारानी मंदिर कोरबा-चांपा रोड पर प्रतिवर्ष की भांति शारदीय चैत्र नवरात्र पर्व प्रारंभ हो गया। गोधूलि बेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के मनोकामनाएं ज्योति कलशों को प्रज्ज्वलित कर दिया गया। ज्योति जलाने का कार्य देर शाम तक चलता रहा। वहीं मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
पहाड़ ऊपर में मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा कलमी पेड़ के मंदिर में संरक्षक मनहरण राठौर, अध्यक्ष कुलदीप सिदार, सचिव रेवा राम चंद्रवंशी, संतोष कंवर, सहस राम कौशिक, सुखदेव कैवर्त, रामायण कंवर, बजरंग राठौर, रघुनंदन कंवर, बैगा पुजारी, सुरेन्द्र कंवर, सत्यनारायण सोनी, राजू बरेठ, लक्ष्मीकांत राठौर आदि उपस्थित रहे। वहीं जन सेवा समिति मड़वारानी के सचिव विनोद साहू, पुजारी रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।