भीड़ में जाएं तो रहें अलर्ट, त्योहारी सीजन में अपराधिक तत्व रहते हैं सक्रिय
0 थाना-चौकी पुलिस भी कर रही लगातार जागरूक
कोरबा। चैत्र नवरात्र पर्व नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिपदा के दिन से ही मंदिरों में भक्तों की अच्छी-खासी उपस्थिति दर्ज हो रही है जो यहां दर्शन पूजन के साथ पुनीत काम करने में भी लगे हुए हैं। 9 दिन तक चलने वाले पर्व में भक्तों की काफी संख्या विभिन्न मंदिरों में होना अनुमानित है। भीड़ भाड़ का लाभ लेकर जेबकतरे और अराजक तत्व घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। महिला दर्शनार्थियों को पुलिस के साथ मंदिर प्रबंधन द्वारा सतर्कता बरतने कहा गया है। साथ ही जिला पुलिस द्वारा निगरानी के साथ ही लोगों को लगातार अलर्ट भी किया जा रहा है।
बीते वर्षों में हुई घटनाओं के मद्देनजर भवानी मंदिर, सर्वमंगला व वैष्णो दरबार, चैतुरगढ़ आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए हैं। पुलिस भी नजर रख रही है। कहा गया है कि धार्मिक अवसरों पर अराजक तत्व भी यहां पहुंच जाते हैं और वे झपटमारी के साथ-साथ पॉकेटमारी की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। पिछले वर्ष महिला गिरोह को इस प्रकार की हरकत करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वे भक्ति भाव के साथ मंदिर जाएं और दर्शन पूजन करें। इस दौरान उन्हें कीमती जेवरात और अन्य चीजों को ले जाने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। भीड़ भाड़ की स्थिति में चोर-उचक्के और आपराधिक तत्व मौका तलाशते हैं कि कब हाथ साफ किया जाए। पुलिस ने कहा है कि अगर लोग अपने स्तर पर जागरूकता दिखाएंगे तो अप्रिय घटनाओं को रोका जा सकेगा।