December 26, 2024

युवक की शिनाख्त में उलझी पुलिस, मौत का रहस्य बरकरार

कोरबा। पाली थाना अंतर्गत ग्राम रंगोले में दो दिन पूर्व मिली जली हुई लाश के मामले की गुत्थी अनसुलझी ही थी कि एक और पहेली आकर उलझ गई। इसके तहत इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए लाश का शिनाख्त होना और मौके पर चिलम मिलना तथा ब्लेड से किसने और क्यों हमला किया, यह सवाल का जवाब आना बाकी है।
जानकारी के अनुसार बीते 10 अप्रैल को सुबह ग्राम रंगोले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त कार्यवाई जारी थी, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। इस तरह पहला दिन विवेचना में गुजर गया। दूसरे दिन भी इस मामले की शिनाख्त में पुलिस जुटी रही। आसपास के गांव के लोगों को उक्त लाश के शिनाख्त के लिए मुनादी भी करा दी गई, लेकिन कहीं से किसी तरह का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका। इस बीच मामले में विवेचना के दौरान फॉरेंसिक विशेषज्ञ से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मौके पर मृतक के पास जेब में चिलम मिलना तथा उसके जले नहीं होने का सबूत मिलना एवं उसके बायं पैर में डीए का निशान मिलना तथा उसके बायं पैर में ब्लेड से निशान का पाया जाना आदि इन तथ्योंं को इशारा कर रही है कि मृतक जरूर किसी न किसी नशे से संबंधित रहा है। इस आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Spread the word