December 26, 2024

कोरबा सीट पर बारी-बारी सत्ता पाने का रहा है इतिहास

0 सीट पर भाजपा-कांग्रेस में रहा है सीधा मुकाबला
कोरबा।
कोरबा लोकसभा सीट पिछले तीन चुनाव में लगातार मतदान का प्रतिशत बढ़ता ही रहा है, मतदान प्रतिशत बढ़ने के साथ ही हर बार इस सीट पर जीतने वाली पार्टी भी बदली। जनता जनार्दन ने किसी को लगातार मौका नहीं दिया है। लोकसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2009 में संपन्न हुआ था। अब तक हो चुके 3 चुनाव में दो बार कांग्रेस और एक बार भाजपा को जीत मिली है। इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहा है। तीसरे दल के रूप में गोंगपा जरूर उभरी है, मगर अपना वोट प्रतिशत दहाई अंक में ले जा पाने में नाकाम ही रही है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट के लिए आगामी 7 मई को मतदान लिए जायेंगे, जिसकी तैयारी जिला निर्वाचन द्वारा किया जा रहा है। नये परिसीमन के साथ अस्तित्व में आया कोरबा लोकसभा क्षेत्र में पहला लोकसभा चुनाव 2009 में सम्पन्न हुआ। तब कांग्रेस से डॉ. चरणदास महंत ने बीजेपी के करूणा शुक्ला को 20737 मतों से पराजित किया था। 2009 के बाद 2014 में इस लोकसभा क्षेत्र से दूसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को बीजेपी के डॉ. बंशीलाल महतो ने महज 4265 मतो से हरा पाये थे। अगला लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में डॉ. चरणदास महंत चुनाव नहीं लड़े और उनके स्थान पर उनकी धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत पहली बार चुनाव मैदान में उतरी। ज्योत्सना महंत का मुकाबला करने बीजेपी ने ज्योतिनंद दुबे को चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन एक बार फिर इस लोकसभा से कांग्रेस की जीत हुई और ज्योत्सना चरणदास महंत ने बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे को 26249 मतों से हरा दिया। कोरबा लोकसभा में चौथा चुनाव 2024 में सम्पन्न हो रहा है। आगामी 7 मई को इस लोकसभा के लिए मतदान होंगे। एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। कांग्रेस से ज्योत्सना महंत चुनाव मैदान में है तो वहीं बीजेपी ने राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है। पहली बार दो महिला प्रत्याशी आमने सामने होंगे।
0 4 जिलों के 8 विधानसभा है शामिल
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कुल चार जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिनमें कोरिया व एमसीबी जिले के बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ और भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के अलावा पेण्ड्रा जिले से मरवाही विधानसभा जबकि कोरबा जिले से पाली-तानाखार, कटघोरा, रामपुर और कोरबा विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
0 हर चुनाव में बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत
इस कोरबा लोकसभा क्षेत्र में पिछले तीन चुनाव में लगातार मतदान का प्रतिशत बढ़ता ही रहा है। इस लोकसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2009 में सम्पन्न हुआ तब वोट का प्रतिशत 58.41 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 659741, महिला मतदाताओं की संख्या 616702 रहा तब कुल मतदाताओं की संख्या 1276443 रहा। अगला लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 में सम्पन्न हुआ तब वोट का प्रतिशत बढ़कर 73.95 हो गया। इस समय पुरुष मतदाताओं की संख्या 729951 रहा, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 693664 रहा इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1423729 रहा। वर्ष 2019 में हुए कोरबा लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत 75 रहा तब पुरुष मतदाताओं की संख्या 759225 रहा और महिला मतदाताओं की संख्या 749560 रहा इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 15,08,840 रहा।

Spread the word