December 26, 2024

नवरात्र सीजन में फिर ट्रेनें हुई रद्द, रायपुर के सिलयारी-मांढर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गर्डर लॉन्चिंग का चल रहा काम

कोरबा। रेलवे ने डेवलपमेंट के नाम पर चैत्र नवरात्र के बीच 19 ट्रेनों को 14 से 17 अप्रैल तक फिर कैंसिल कर दिया है। रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर 14 से 17 अप्रैल तक गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा, जिसके लिए ब्लॉक किया जाएगा। इसका असर यात्री ट्रेनों पर पड़ेगा।
रेलवे का दावा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कामों को प्रमुखता से समय पर कराने की कोशिश की जा रही है। एसईसीआर में डेवलपमेंट के अलग-अलग काम चल रहे हैं, जिसके चलते यात्री ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है। लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग का इस्तेमाल करने वालों को ट्रेनों के परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। इसी तरह इससे रेल ऑपरेशन भी बिना डर के सुरक्षित होगा। काम पूरा होने के बाद लोगों को फायदा होगा।
रद्द की गई ट्रेनों में रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल (08280) 16-17 अप्रैल, कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (08279) 15-16 अप्रैल और कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस (18239) 14-15 अप्रैल और इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18256) 15-16 अप्रैल तक कैंसिल की गई है। 15-16 अप्रैल को गोंदिया से झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। 14 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी। यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। 15 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। यह गाड़ी कटनी और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

Spread the word