December 25, 2024

आपत्तिजनक फोटो खींचकर महिला को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

कोरबा 07 सितंबर. मोबाइल में फोटो खींचकर ब्लैक मेलिंग करने वाले आरोपी को दर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनांक 18/07/2020 को पीड़िता अपने मायके में रक्षा बंधन मनाने आयी थी और वही रह रही है। तभी पीड़िता के जन्म दिन पर आरोपी के द्वारा पीडिता के गले में हाथ डालकर जबरदस्ती सेल्फी ले लिया गया जिसके बाद से आरोपी घर में पीडिता को अकेली पाकर हाथ बांह पकड कर उससे छेड़छाड़ किया करता था। मना करने पर आरोपी खीचा गया फोटो को उसके पति को भेजने की एवं पीडिता के माता पिता को जान से मारने धमकी देता है। पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट द थाना में दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 354, 509 (ख) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान आरोपी रिजवान खान उम्र 25 वर्ष के खिलाफ अपराध सिद्ध पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Spread the word