December 23, 2024

कोरबा सीट के लिए लोकसभा स्तरीय संचालन समिति गठित


0 बोधराम संयोजक व जयसिंह को समन्वयक का जिम्मा
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कोरबा लोकसभा स्तरीय संचालन समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार चुनाव के संचालन के लिए पूर्व विधायक बोधराम कंवर को संयोजक बनाया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सदस्यों में रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, पूर्व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, श्यामलाल कंवर, दुलेश्वरी सिदार, गुलाब कमरो, शिवकला सिंह कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, उषा तिवारी, हरीश परसाई, श्यामसुंदर सोनी, रीना जायसवाल, प्रशांत मिश्रा, बीएन सिंह, हाजी अखलाख खान, श्रीकांत बुधिया, यू आर महिलांगे, गोपाल नारायण सिंह, विकास सिंह, धरम निर्मले, पोषक दास महंत, हरेश कंवर, लता कंवर, सुनीता लखन कंवर, निलिमा लहरे, कमला राठिया सहित अन्य को सदस्य बनाया गया है। लोकसभा क्षेत्र में शामिल आठो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों को संचालन समिति में जगह दी गई है।

Spread the word