December 25, 2024

मां मड़वारानी मंदिर पहुंचे डॉ. महंत टेका मत्था, लोगों की आस्था पर कोई संकट पैदा ना हो मांगा आशीर्वाद

बरपाली। छत्तीसगढ़ के विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत शनिवार को कोरबा प्रवास पर रहे. महंत बसंती नवरात्रि की पांचवे दिवस जिले में आस्था के केंद्र पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना, आरती कर मत्था टेका। छत्तीसगढ़ की खुशहाली और लोगों की आस्था पर कोई संकट पैदा ना हो इसके लिए आशीर्वाद मांगा है। मां मड़वारानी सेवा समिति झीका महोरा कलमी पेड़ की ओर से डॉ. महंत को चुनरी भेट किया गया। डॉ. महंत सपरिवार हर नवरात्र में माँ मड़वारानी पहाड़ ऊपर पहुँच कर पुजा अर्चना करते हैं। उनके साथ सेवा समिति के सरंक्षक मनहरण राठौर, अध्यक्ष कुलदीप कंवर, सचिव रेवा राम चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सहस राम कौशिक, व्यवस्थापक बजरंग राठौर, संतोष देवांगन, राजू बरेठ, लक्ष्मीकांत राठौर, संतोष कंवर बैगा, पुजारी सुरेन्द्र कंवर, रामायण कंवर आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the word