December 23, 2024

सहायक प्राध्यापक अन्नू सिंह को पीएचडी की उपाधि

कोरबा। साडा कालोनी जमनीपाली निवासी व श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक अन्नू सिंह ने पीएचडी की उपाधि अर्जित की है। डॉ.अन्नू सिंह ने वर्ष 2019 से निरंतर श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर से छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत जिला कोरबा के असंगठित क्षेत्र में महिला श्रमिकों की स्थिति पर एक अध्ययन विषय का चयन कर डॉ. अनूप श्रीवास्तव पर्यवेक्षक के अधीन अध्ययन कर उस पर शोध कार्य किया गया। शोध कार्य पूर्ण होने पर श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर ने 3 अप्रैल को श्रीमती अन्नू सिंह को एचडी की उपाधि से नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि से कोरबा जिला गौरवान्वित हुआ। पीएचडी की उपाधि अर्जित करने में उनके ससुर अर्जुन सिंह, सास श्रीमती सावित्री देवी एवं पति रणवीर कुमार सिंह का योगदान रहा, रणवीर कुमार सिंह पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के पद पर डायल 112 सिविल लाइन, जिला रायपुर में पदस्थ हैं।

Spread the word