December 3, 2024

जली लाश की रायपुर के युवक के रूप में हुई शिनाख्त, हत्या का संदेह

कोरबा। जिले के पाली थाना अंतर्गत रंगोले नाला के पास 4 दिन पहले मिली अर्धनग्न जली लाश की पहचान शोएब खान के रूप में की गई है। मृतक शोएब खान रायपुर के मौदहा पारा क्षेत्र का रहने वाला था। इस मामले में शोएब खान की मां ने एक युवक पर हत्या का शक जताया है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी मुन्नी खान ने मृतक की पहचान अपने बेटे शोएब खान (22 साल) के रूप में की है। मृतक की मां मुन्नी खान बताया कि शोएब ई-रिक्शा चलाता था। ईद से पहले बेटे ने 300 रुपए मांगे थे। उसकी दोस्ती बिलासपुर निवासी शेखर साहू से थी।
मुन्नी खान ने बताया कि बिलासपुर में उसकी बहन और शोएब की मौसी रहती है। इस कारण वह बिलासपुर आता-जाता रहता था। इस दौरान मौसी के पड़ोस में रहने वाले शेखर साहू नाम के युवक से बेटे शोएब की पहचान हुई थी। शोएब उसके घर भी आने-जाने लगा था। शोएब अधिकतर समय बिलासपुर में रहता था।मृतक की मां ने बताया कि सोमवार 8 अप्रैल को उसका बेटा बिलासपुर में मौसी के घर से निकला, उस दिन उसने फोन कर बताया कि मैं किसी काम से रायपुर आ रहा हूं। मोबाइल बंद मिलने के कारण मां मुन्नी खान ने लापता होने की शिकायत रायपुर में पुलिस से की थी। जांच के दौरान पता चला कि शोएब खान की लाश कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में मिली है, जहां शव को देखकर उसने पहचान लिया। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी हत्या हुई है। फिलहाल रायपुर पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। पाली थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में मर्ग कायम किया गया था और हत्या की आशंका के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही थी।
0 ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि 4 दिन पहले रंगोले तेंदूभांठा मार्ग पर निर्मित पुल के नीचे एक युवक की अधजली लाश मिली थी। कुछ ग्रामीण सडक़ पर बने पुल की ओर आए थे, जहां ग्रामीणों की नजर पुल के नीचे पड़ी लाश पर गई थी। देखने पर पता चला कि शव किसी युवक का है और आग में जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम मामले की जांच कर रही थी।

Spread the word