December 3, 2024

चौपाटी के समीप नहीं है डस्टबिन, खुले फेंक रहे हैं कचरा

कोरबा। घंटाघर मैदान डस्टबिन नहीं है। ठेला संचालक अपशिष्ट पदार्थ सहित अन्य कचरा चौपाटी के समीप फेंक रहे हैं। इसकी वजह से आसपास में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि सफाई कर्मचारी नियमित रूप से कचरे का उठाव भी नहीं कर रहे हैं। कचरे की दुर्गंध से आसपास में रहने वाले लोगो काफी असुविधा हो रही है। लोगों का कहना है कि हल्की हवा चलने से कचरा घर तक पहुंच रही है। इसका लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसे लेकर आसपास में रहने वाले लोगों में नाराजगी है। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि इसी रास्ते से स्कूली बच्चे सहित मोहल्लेवासी आवाजाही करते हैं

Spread the word