November 7, 2024

छुरी के समीप गांवों में गहराई राखड़ की समस्या, ग्रामीण परेशान

कोरबा। छुरी के समीप ग्राम झाबू नवागांव कला, लोतलोता, मड़वामौहा के ग्रामीण राख की समस्या से परेशान हैं। हवा चलने पर राख उडक़र लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। राख उडऩे की समस्या को दूर करने सीएसईबी प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। उनकी नाराजगी भी बढ़ती जा रही है।
पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में आये बदलाव से तेज हवा चल रही है। सीएसईबी द्वारा बनाए गये राखड बांध से भारी मात्रा में राखड़ उडक़र आसपास स्थित ग्राम झाबू नवागांव कला, मड़वामौहा, लोतलोता के घरों तक पहुंचने से भोजन में राख पडऩे से भोजन दूषित हो रहा है। क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि उड़ रहे राख को रोकने के लिए कई बार सीएसईबी प्रबंधन को लिखित व मौखिक शिकायत की गई है, परंतु प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। वहीं क्षेत्र में फैल रहे राख्र प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पर्यावरण संरक्षण मंडल को पत्र सौंपा गया, परंतु विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पर्यावरण सरंक्षण मंडल द्वारा प्रबंधन को राखड़ बांध में पानी छिडक़ाव का आदेश किया गया है। इसके बाद भी प्रबंधन द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा राखड़ बांध झाबू में प्रदर्शन किया गया था प्रभावित ग्रामीणों ने कहा है कि बांध में नियमित पानी छिडक़ाव नहीं किया जाता है तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Spread the word