January 11, 2025

काम से निकाले गए कर्मियों को नौकरी का झांसा देकर 16 लाख ठगे, एफआईआर

कोरबा। जिले के बालको कंपनी के चोटिया खदान में काम से बिठाए गए लोगों को फिर से नौकरी पर रखवाने का झांसा देकर रोशन बघेल गुरसिया ने 39 लोगों के साथ छल करते हुए लगभग 16 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़पने के आरोप में जुर्म दर्ज किया गया हैं। इसके संबंध में एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
इस मामले में प्रार्थीगण ने बताया कि वे सभी चोटिया कोयला खदान में कार्य कर रहे थे, परंतु बालको कंपनी ने छटनी कर वीआरएस भरवा कर 31 अक्टूबर 2020 को नौकरी से हटा दिया। वीआरएस को वापस कर नौकरी करना चाहते थे, इसी संदर्भ में रोशन बघेल ग्राम गुरसिया पोंड़ी उपरोड़ा निवासी से मिले जो अपनी पहुंच मंत्रालय तथा बालको के उच्च अधिकारियों तक होना बताया एवं बोला कि फिर से नौकरी बालको में वापसी हो जाएगी। 39 लोग से रोशन बघेल ने किश्त में रकम की मांग की, पहला किश्त 7,80,000/- रुपये मार्च माह में नगद राशि दिये दूसरा किश्त 7,40,000/- रुपये अप्रैल माह में नगद दिया गया। तीसरा किश्त 1,20,000/- रुपये अक्टूबर के माह में रोशन बघेल के पुत्र राहुल बघेल के अकाउंट में जमा किया गया। इस तरह कुल राशि 16,40,000/- (सोलह लाख चालीस हजार रुपये) दिए गए। रोशन बघेल ने कहा कि काम नहीं हुआ तो रकम वापस कर दूंगा। 14 जनवरी को बांगो डेम के पास बैठक रखी गयी। बैठक में रोशन बघेल ने कहा मैं काम नहीं करवा पाया इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं मैं आप लोगों का पैसा वापस कर दूंगा । घर आकर रकम ले जाने की बात कहीं गई जब सभी लोग उसके घर पहुंचे तो पता चला कि दिल्ली गए हैं। फोन पर ही रकम वापसी के नाम पर तारीख पर तारीख देते हुए टालमटोल कर घुमाया जाता रहा। पुलिस में शिकायत करने की बात पर कुल 1,00,000/- रुपये ही वापस किया गया है। मानसिक एवं आर्थिक रुप से काफी परेशान होने के बाद रोशन बघेल व पुत्र राहुल के विरुद्ध बांगो थाना में धारा 420, 34 का जुर्म दर्ज किया गया है।

Spread the word