January 11, 2025

राम नवमी पर सप्तदेव मंदिर प्रांगण में किया गया प्रसाद का वितरण

विनोद उपाध्याय
हरदीबाजार। रामभक्त राम नवमी के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर साल यह त्योहार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार रामनवमी 17 अप्रैल बुधवार को मनाई गई। इस खास अवसर पर भगवान श्रीराम जी के अलावा मां आदिशक्ति, मां जगत जननी व मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना किया गया है। राम नवमीं के उपलक्ष्य में भारत सनातन सेवा संघ समिति हरदीबाजार ने सप्तदेव मंदिर प्रांगण में खीर, पुड़ी व खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया । प्रसाद लेने लोगों में उत्साह दिखा, इस मौके पर संघ के संरक्षक विरेंद्र पटेल, कार्यावाहक आदित्य राठौर, ग्राम प्रमुख आदित्य जायसवाल, सहायक रवि राठौर, सदस्य अक्षत राठौर, विशाल राठौर, राहुल यादव, रोहित यादव, आदित्य पटेल, निखिल सोनी, देवा पटेल, घनश्याम श्रीवास, आदित्य सिंह, ओम यादव, हर्ष राज, शिवा राठौर, प्रांजल कुमार श्रीवास, युवराज सिंह, मुकेश देवांगन, आर्य जीत, शिवा, सुरेंद्र पटेल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word