January 11, 2025

हरदीबाजार में चेकअप कैंप का कई लोगों ने उठाया लाभ  

विनोद उपाध्याय

हरदीबाजार। रामनवमी के अवसर पर हरदीबाजार अंबेडकर चौक में स्वास्थ्य शिविर चेकअप कैंप लगाया गया। क्षेत्रीय जनपद सदस्य अनिल टंडन ने अपना स्वयं चेकअप करा कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उन्होंने  बताया कि आज के लाइफ स्टाइल के कारण बिगड़ते स्वास्थ्य को ठीक रखना जरुरी है चैकअप के माध्यम से स्थानीय लोग को जागरुक किया गया। वजन बढ़ना शरीर के लिए घातक है अच्छे खान-पान और बढ़ता वजन को कैसे कम कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर चेकअप कैंप का नेशनल कोच शिव कुमार साहू, पूनम साहू, श्यामलाल वैष्णव, संजय वैष्णव, धनाराम चंद्राकर, संतोष राम, शंकर राठौर, बुधवार डहरिया एवं अन्य लोगों ने लाभ उठाया। 

Spread the word