January 11, 2025

मां मड़वारानी मंदिर पहुंची सांसद श्रीमती महंत पूजा अर्चना कर टेका मत्था, मांगा आशीर्वाद

बरपाली। चैत्र बसंती नवरात्रि पर्व के अंतिम दिवस बुधवार को कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत बरपाली प्रवास पर रही. उस दौरान आस्था के केंद्र पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी के मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने पूजा अर्चना, आरती कर मत्था टेका। अपने नाम से प्रज्वलित मनोकामना ज्योति कलश की दर्शन कर कोरबा की खुशहाली और लोगों की आस्था पर कोई संकट पैदा ना हो इसके लिए आशीर्वाद मांगा है। श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Spread the word