January 11, 2025

तालाब में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम जल्के पंडोपारा में महुआ बीनने के लिए आई महिला की आधी रात को तालाब में लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
फूलबतिया बाई पंडो (50) पति रतन पंडो ग्राम बरईयाडांड थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर में निवासरत थी। पसान थाने के कोरबी चौकी क्षेत्र में महुआ फल के बहुतायत होने पर रिश्तेदारों के बुलावे पर महुआ बीनने के लिए एक माह से आकर यहां रूकी हुई थी। रोजाना नियमित महुआ फल तैयार होने पर संग्रहण कर रही थी। इन दिनों महुआ फल का काम लगभग आखिरी चरण में है। दो दिन पूर्व उक्त महिला अपने घर से सारा काम निपटाकर तालाब में नहाने के लिए पंडोपारा जल्के चौकी कोरबी गई थी, लेकिन तालाब किनारे कहीं कोई जानकारी नहीं मिलने तथा तालाब में हलचल नहीं होने के कारण किसी को जानकारी नहीं हुई। जबकि उसके घर वालों को यह आभास था कि वह तालाब में जरूर डूबी हुई है। इस वजह से उसकी खोजबीन दो दिन से जारी थी। अंतत: शनिवार की देर रात को उक्त महिला की तालाब में लाश फूलकर बाहर आ गई। इसके बाद मृतक के परिजनों की सूचना पर कोरबी चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्रवाई कर उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार मृतका की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हो सकेगा।

Spread the word