January 11, 2025

सहायक डाक अधीक्षक देवांगन को दी गई विदाई

कोरबा। सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जीआर देवांगन को बिलासपुर स्थानांतरित होने पर उप डाकघर भैसमा के अंतर्गत आने वाले सभी शाखा डाकघर एवं उप डाकघर मिलकर भैसमा उप डाकघर में विदाई दी गई।
सहायक डाक अधीक्षक देवांगन कोरबा में पहले प्रमोशन में जगह मिली थी। इसके पूर्व वे संभागीय उप निरीक्षक जमनीपाली में थे। वे इन स्थानों में रहकर सभी कर्मचारियों से टीम भावना लेकर काम लेते रहे एवं ऊपर आए टारगेट को पूरा कराए। उनका कार्यकाल इन क्षेत्रों में अच्छा रहा। कार्यक्रम में देवांगन को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विदाई समारोह में उप डाकपाल भैसमा पुलसते, लिपिक विश्वकर्मा तथा सभी शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल, मेल ओव्हर सियर विक्रम सिंह एवं जीडीएस उपस्थित रहे।

Spread the word