January 11, 2025

एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों का भड़का आक्रोश

0 आम रास्ता काटने का विरोध, कराया काम बंद
कोरबा।
एसईसीएल दीपका एरिया के विस्तार को लेकर अमगांव के आम रास्ता को काटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। प्रबंधन की इस हरकत को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है। रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विस्तार का काम ठप कर दिया।
आक्रोशित ग्राम अमगांव के ग्रामीणों ने बताया कि एसईसीएल गेवरा एरिया द्वारा उनकी जमीनों का अधिग्रहण किया गया है, जिस पर दीपका एरिया का विस्तार कार्य किया जा रहा है। गांव के आम रास्ता को विस्तार कार्य के दौरान काट दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना सुविधा दिए आम रास्ता को काटा गया है, जिससे उनका आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीणों ने कहा कि अमगांव के शेष बचे मुआवजा, रोजगार, बसाहट सहित वैकल्पिक रोजगार के साथ-साथ पानी की विकराल समस्या का समाधान किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि दर्राखांचा में ग्रामीणों को मुआवजा की पावती भी नहीं दी गई है। पहले टीन टपरा का मुआवजा 362 रुपये के हिसाब से तय किया गया था, जिसमें अब कटौती किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे हैं। रविवार की रात अमगांव में किए जा रहे कार्य को ग्रामीणों ने ठप कर दिया और मौके पर ही बैठ गए।

Spread the word