January 10, 2025

व्यय प्रेक्षक मुकेश कुमार ने एफएसटी दर्री का किया आकस्मिक निरीक्षण

0 टीम को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
कोरबा।
लोकसभा कोरबा अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक मुकेश कुमार ने सोमवार को कोरबा विधानसभा अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वायड दल के जांच पाइंट दर्री का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने एफएसटी टीम को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक ने टीम द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने जांच के दौरान सम्पूर्ण प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराने के निर्देश देते हुए जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने कहा। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी चंद्रकांत टिकारिहा, सहायक व्यय प्रेक्षक राजीव पांडेय उपस्थित थे।

Spread the word