January 10, 2025

निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों को आबंटित किया प्रतीक चिन्ह

कोरबा। नाम वापसी के बाद चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। राष्ट्रीय दलों के साथ-साथ निर्दलीय और क्षेत्रीय दल के प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोटों की अपील शुरू कर दी है। निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव आयोग ने प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया है। प्रत्याशियों को एसी, कूलर सहित अन्य सामग्रियां प्रतीक चिन्ह के रूप में आबंटित की गई है।
राष्ट्रीय दलों का अपना प्रतीक चिन्ह होता है, जिस सिम्बॉल से वे चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस का पंजा, भाजपा का कमल, बसपा का हाथी, आप का झाड़ू और गोंगपा का आरी प्रतीक चिन्ह है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय दल और निर्दलियों का अधिकृत प्रतीक चिन्ह नहीं होता। चुनाव के समय उन्हें चुनाव आयोग द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटित किया जाता है। इस बार आयोग ने 190 प्रतीक चिन्ह का विकल्प दिया था, जिसमें से 3 चिन्ह नामांकन के दौरान निर्दलीय और क्षेत्रीय प्रत्याशियों ने चुना था। सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया। इस बार लोकसभा चुनाव के प्रतीक चिन्हों की बात करें तो प्रत्याशियों को बासूरी, तुरहा बजाता आदमी, आलमारी, डीजल पंप, गन्ना किसान, रूम कूलर, गैस चुल्हा, बेंच, एसी, नागरिक, छड़ी, गैस सिलेंडर, कम्प्यूटर, सेब, बाल्टी, ऑटो रिक्शा, बेबी वाकर, कांच का गिलास, नारियल फार्म, ब्लैक बोर्ड, स्टम्प, टीवी और हीरा प्रतीक चिन्ह दिए गए हैं।

Spread the word