January 11, 2025

लैब टेक्नीशियन से मारपीट करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ की गई शिकायत

0 मारपीट करने वाले भाजपा नेता के विरुद्ध धारा बढ़ाने, गिरफ्तारी व जुलूस निकालने सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
बिलासा ब्लड बैंक में मारपीट करने वाले भाजपा नेता के विरुद्ध धारा बढ़ाने, गिरफ्तारी एवं जुलूस निकालने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा है।
एनएसयूआई के महासचिव जुनैद मेमन ने एसपी को अवगत कराया है कि 3 दिवस पूर्व रात्रि के समय बीजेपी नेता बृजेश यादव ने शराब के नशे में धुत्त होकर गाली-गलौज करते हुए ब्लड बैंक के कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे पीड़ित में भय व्याप्त है। घटना के बाद आरोपी ने बिना भय के वीडियो जारी किया है जो कि कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि बृजेश यादव अपने आपको कानून से बढ़कर मानता है। ब्लड बैंक एक समाजसेवी संस्था है, जहां से आमजनों के हित के लिए कार्य किया जाता है। ऐसे में भय के माहौल में कार्य करना कहीं न कहीं बीजेपी नेता का कद कानून से बड़ा दिखना हो रहा है। एसपी से निवेदन किया गया है कि मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित रूप से ऑफिस में घुसकर, शराब पीकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी संबंधित धाराओं को जोड़ते हुए समाज में ऐसे प्रवृत्ति के लोगों का भय समाप्त करने के लिये गिरफ्तारी के पश्चात जुलूस निकाला जाए।

Spread the word