November 7, 2024

नगर निगम ने पौनी पसारी योजना अंतर्गत बिना प्लानिंग के बना दिए शेड

0 बुधवारी, मुड़ापार और इतवारी बाजार में सामग्री बेचने वाले हो रहे परेशान
कोरबा।
शहरी क्षेत्र के बुधवारी, मुड़ापार और इतवारी बाजार में कुहार, केवट सहित अन्य व्यापारी जो मिट्टी के बर्तन, खिलौने, बास की बनी टुकनी, छिटिया, सूपा, सामाग्री, झाडू़ सहित सामग्री बेचने के लिए सड़क किनारे दुकान लगाते हैं। इन्हें उचित स्थान देने और दुकान लगाने के लिए नगर निगम ने शहर के बुधवारी बाजार के पार्किंग एरिया और मुड़ापार के दुर्गोत्सव मैदान में चबूतरा और शेड बनाया है। नगर निगम ने पौनी पसारी योजना अंतर्गत बिना प्लानिंग के बुधवारी और मुड़ापार बाजार में चबूतरा, शेड सहित अन्य आवश्यक संसाधन की व्यवस्था में लाखों खर्च कर दिया है, लेकिन यहां लोगों की आवाजाही कम होती है। इस कारण व्यापारी तेज धूप में छतरी के नीचे बैठकर दुकान लगा रहे हैं।

निगम ने आकर्षक रंगरोगन सहित अन्य निर्माण कार्य में लाखों रुपये खर्च कर दिया, लेकिन दुकानें अभी भी चबूतरा में नहीं बल्कि सड़क के किनारे तेज धूप के नीचे लग रही है। निगम ने जहां पर शेड बनाए हैं, वहां लोगों की आवाजाही कम होती है। इस कारण व्यापारी शेड पर दुकान लगाने के लिए नहीं जा रहे हैं। दुकानें सड़क पर लग रही है। लोग भी खरीदी करने के लिए सड़क पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ी कर रहे हैं। खरीदी में व्यस्त रहते हैं, इस कारण दिन में कई बार बुधवारी और मुड़ापार मुख्य मार्ग पर जाम लग रहा है। दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। मुड़ापार पौनी पसारी के चबूतरा के पास प्रसाधन के लिए पानी की टंकी सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रसाधन पर निर्माण कार्य के बाद से ताला लटका हुआ है। प्रसाधन का भवन शो-पीस बना हुआ है। लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

Spread the word