January 10, 2025

चोरों ने दो दुकान को बनाया निशाना, पुलिस के हाथ खाली

कोरबा। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। शहर की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसके बाद भी चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है। तीन दिन के भीतर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दो स्थान पर चोरों ने धावा बोलकर नकदी और सामानों की चोरी की है।
रामसागरपारा में अनुराग ट्रेडर्स नाम की दुकान है। बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे दुकान संचालक अनुराग गर्ग दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे। गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो शटर में लगा ताला टूटा हुआ था, एक शटर आधा खुला हुआ था। उन्होंने घटना की जानकारी परिवार को दी, पुलिस को भी अवगत कराया। दुकानदार ने बताया कि चोरों का गिरोह दुकान से लगभग चार हजार रुपये नकदी ले गया है। दुकान का आधा छज्जा भी टूटा हुआ मिला है। दुकान में तीन शटर है। दो शटर अंदर से बंद रहता है, जबकि एक शटर में बाहर से ताला लगाकर दुकानदार घर गया था। दूसरी घटना 23 अप्रैल की है। लक्ष्मणबन तालाब के पास विनायक मार्केटिंग नाम की एक दुकान है। 23 और 24 अप्रैल की रात दुकान में धावा बोलकर लगभग पांच हजार रुपये नकद और प्रिंटर की स्याही की चोरी कर ली। इसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई जा रही है। पता चला है कि दीवार को तोड़कर चोरों का गिरोह दुकान के भीतर घुसा था। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। घटना ने दुकानदार की चिंता बढ़ा दी है।

Spread the word