सोमवार को 25 वार्डों में नहीं होगी जलापूर्ति
कोरबा। नगर निगम कोरबा द्वारा क्लीयर वाटर पंपिंग मेन लाइन में हुए लिकेज की मरम्मत किए जाने के परिणाम स्वरूप 29 अप्रैल सोमवार को एक दिन के लिए दर्री सर्वमंगला व बांकीमोंगरा क्षेत्र के 25 वार्डों में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। निगम द्वारा उक्त क्षेत्र के नागरिक बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों में पानी का उचित भंडारण कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि अमृत मिशन अंतर्गत जल उपचार संयंत्र से पटेलनगर जमनीपाली एमबीआर की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की बिछाई गई क्लीयर वाटर पंपिंग मेन लाइन में भवानी मंदिर मोड़ के पास लिकेज हो गया है। उक्त लिकेज का मरम्मत कराया जाना अनिवार्य है, जिसके मद्देनजर दर्री, सर्वमंगला एवं बांकीमोंगरा जोन के 25 वार्डों में 29 अप्रैल सोमवार को जल की आपूर्ति बाधित रहेगी तथा उक्त क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकेगी। चूंकि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु चल रही है, पानी की आवश्यकता ज्यादा रहती है अत: निगम द्वारा उक्त क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों में पर्याप्त रूप से पानी का भंडारण कर लें, ताकि सोमवार को जलापूर्ति बाधित होने से असुविधा का सामना न करना पड़े।