January 10, 2025

डी सुनील कुमार एसईसीएल निदेशक वित्त पद के लिए अनुशंसित

कोरबा। पीईएसबी द्वारा एनसीएल में महाप्रबंधक (वित्त) के रूप में कार्यरत डी सुनील कुमार के नाम की अनुशंसा एसईसीएल के निदेशक वित्त के रूप में की गई है।
कोयला उद्योग में लगभग 35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले कुमार ने आचार्या नागार्जुन विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश से बीकॉम एवं आंध्र विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश से एमबीए की डिग्री हासिल की है। कोयला उद्योग में वित्त प्रबंधन के क्षेत्र में उन्हें मुख्यालय तथा क्षेत्रीय स्तर पर काम करने का व्यापक अनुभव है तथा वे कॉस्ट कंट्रोल के माध्यम से लाभप्रदता बढ़ाने के कौशल के लिए जाने जाते हैं। एसईसीएल परिवार की ओर से डी सुनील कुमार को निदेशक वित्त हेतु अनुशंसित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

Spread the word