रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने खड़े हो रहे वाहन
कोरबा। रेलवे स्टेशन के नो-पार्किंग में दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़े हो रहे हैं। गाड़ियां मुख्य द्वार के सामने खड़ी होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ऑटो व गाड़ियों से स्टेशन के अंदर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
दरअसल रेलवे स्टेशन में इन दिनों कायाकल्य का काम शुरू हो गया है। ऐसे में गाड़ियों को यात्री के परिजन मुख्य द्वार के सामने खड़ी कर रहे हैं। ट्रेन के छूटने के इंतजार करते रहते हैं। इससे सड़क भी संकरा हो रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। यात्रियों को आवाजाही में काफी असुविधा हो रही है।