January 10, 2025

नहीं मिला मुआवजा, नाराज भू-विस्थापित नेता ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

कोरबा। जिले के एसईसीएल दीपका एरिया में प्रबंधन द्वारा अधिग्रहित ग्राम मलगांव का मुआवजा प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें कई भू-विस्थापित मुआवजा ले भी रहे हैं। परंतु मुख्यालय ने मुआवजा निर्धारण एवं प्राप्ति की प्रक्रिया को इतना जटिल बनाया हुआ है कि भू-विस्थापितों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे त्रस्त होकर एक भू-विस्थापित ने एरिया मुख्यालय में अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
ऐसा ही एक मामला बीते शनिवार को दीपका महाप्रबंधक कार्यालय में देखने को मिला, जब अपने अधिग्रहित मकान का मुआवजा लेने के लिए भू-विस्थापित नेता मनीराम भारती कार्यालय पहुंचे हुए थे। दीपका प्रबंधन की ओर से उनके दस्तावेजों में कमी बताते हुए उन्हें बाकी औपचारिकताएं पूरी करने की बात कही। इससे मनीराम नाराज हो गए और एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहने लगे कि जब भू-विस्थापितों के जनप्रतिनिधियों को ही एसईसीएल प्रबंधन परेशान कर रहा है तो आम भू-विस्थापितों के साथ कैसा सलूक किया जाता होगा। ऐसा कहते हुए मनीराम भारती वहीं धरना देकर बैठ गए, अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद प्रबंधन के आला अधिकारी हरकत में आए और महाप्रबंधक सक्सेना ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुआवजे की राशि को प्रदान करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। तब कहीं जाकर देर शाम पीड़ित भू-विस्थापित के खाते में मुआवजे की रकम जमा करवाई गई।
दरअसल मनीराम भारती के बेटे की शादी तय हुई है। तारीख नजदीक आ गया है परंतु प्रबंधन के अधिकारी दस्तावेजी कार्रवाई को धीमी गति से चला रहे थे, ऐसे में उनका आक्रोशित होना लाजमी था। हालांकि दीपका महाप्रबंधक के संज्ञान लेने के बाद मामला शांत हुआ और मनीराम संतुष्ट दिखे। परंतु प्रबंधन को चाहिए कि मुआवजा प्रक्रिया में सरलता के साथ प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण किया जाए, जिससे ऐसी स्थिति दुबारा उत्पन्न न हो।

Spread the word