December 23, 2024

सावधान : कोरबा SP अभिषेक मीणा के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर की जा रही रुपयों की माँग

कोरबा 08 सितंबर। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर और कोरबा जिले के एसपी अभिषेक मीणा के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से जरूरत बताकर रुपए की मांग की जा रही है। इस बात की पुष्टि खुद एसपी अभिषेक मीना ने की। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें फर्जी आईडी का उल्लेख था।

उन्होंने फेसबुक पर फेक आईडी के स्क्रीन शॉट की कॉपी भी पोस्ट की,इस पर कोरबा एसपी अभिषेक मीना ने अपने पोस्ट में लिखा है कि “दोस्तों किसी ने ये फेक आईडी बनाई है, कृपया इसका जवाब न दें।”

साइबर ठगों की लिस्ट में अब आम से लेकर खास नाम भी जुड़ने शुरू हो गए है। हैरानी की बात यह है कि साइबर ठग अब सीधे पुलिस के उच्च अधिकारियों के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे है।

Spread the word