January 10, 2025

70 लाख का फुट ओवरब्रिज साबित हो रहा सफेद हाथी

0 बुधवारी बाजार में सड़क किनारे ही हो रही वाहनों की पार्किंग
कोरबा।
शहर में बुधवारी बाजार के निकट 70 लाख की लागत से बना फुट ओवरब्रिज उपयोगहीन साबित हो रहा है। बाजार में लग रही अवैध पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए इसका निर्माण किया गया, ताकि जैन मंदिर के पीछे मैदान में वाहनों को खड़ा कर लोग ओवरब्रिज से बाजार तक पहुंच सकें। ओवरब्रिज बनने के बाद भी लोग बाजार में वाहन पार्किंग कर रहे हैं, जिससे मुख्य मार्ग में आवागमन बाधित रहता है।
बुधवारी बाजार शहर का सबसे बड़ा बाजार है। कोरोना काल के बाद साप्ताहिक बाजार अब हटरी में तब्दील हो गए हैं। दैनिक सामानों की खरीदी के लिए यहां हर रोज भीड़ लगी रहती है। बाजार के साथ सबसे बड़ी सब्जी मंडी होने के कारण बड़ी वाहनों के साथ यहां छोटे वाहनों की रोज अवैध तरीके से पार्किंग लगती है। इससे मुख्य मार्ग में वाहनों के आवागमन में असुविधा होने के साथ आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होते रहती हैं। इस समस्या से मुक्ति के लिए निगम प्रशासन ने फुट ओवरब्रिज का निर्माण तो कराया है, लेकिन इसकी सही उपयोगिता साबित नहीं हो रही। वाहनों को बाजार के दूसरे छोर में रखकर फुट ओवरब्रिज से बाजार आने के लिए सुरक्षित उपयोग करने की बजाय लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर रहे हैं। उपयोग कराने की जिम्मेदारी यातायात विभाग की है, लेकिन अमल नहीं कराए जाने के कारण 70 लाख का फुट ओवरब्रिज उपयोग हीन साबित हो रहा।
0 आए दिन हो रही बाइक चोरी
बाजार से आए दिन वाहनों की चोरी होती है। भीड़ भरा इलाका होने के कारण यह क्षेत्र वाहन चोरों के लिए सुरक्षित स्थान बन गया है। यातायात विभाग की ओर पार्किंग की व्यवस्था में सुधार नहीं करने से फुट ओवर ब्रिज का सही उपयोग नहीं हो रहा है।
0 मुख्य सड़क बना मवेशियों का डेरा
बाजार से लगा मुख्य मार्ग मवेशियों का डेरा बन कर रह गया है। बाजार और मंडी से फेंके गए खराब सब्जियों को खाने के लिए मवेशी यहां झुंड में एकत्र होते हैं। दिनभर बाजार में भटकने के बाद सड़क के बीचों बीच खड़े रहते हैं।

Spread the word