धरमजयगढ़ की ओर लौटे हाथी, वन विभाग और लोगों ने ली राहत की सांस
कोरबा। जिले के कुदमुरा रेंज के गीतकुंआरी में मौजूद 7 हाथियों के दल ने भी धरमजयगढ़ का रूख कर लिया है। 22 हाथियों का दल पहले ही लौट चुका है। 7 हाथियों के अन्यत्र जाने से कुदमुरा रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।
उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में अभी भी बड़ी संख्या में हाथी जमे हुए हैं। यहां 39 की संख्या में सक्रिय हाथियों में से 13 का दल कापानवापारा तथा 12 हाथी लालपुर बीट में हैं, जबकि 24 हाथी केंदई व एतमानगर की सीमा पर पहुंच गए हैं। हाथियों के इस दल के एतमानगर की ओर जाने की संभावना है जिसे देखते हुए संबंधित अमले को सूचना देने के साथ ही सावधान कर दिया गया है। बताया जाता है कि जिले के कोरबा व कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या लगातार कायम है। बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण करने व फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीण परेशान हैं।