January 10, 2025

डीईओ कार्यालय में घुस कर बैठा था सांप

0 डर से रुम में घुसने से कतराते रहे कर्मचारी, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
कोरबा।
जिले में विभिन्न प्रजाति के सांपों की भरमार हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि कोरबा का जंगल उनको अनुकूल वातावरण प्रदान करता हैं। इसके कारण आए दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार सांप निकलने की जानकारी मिलते रहती है। ऐसा ही मामला डीईओ कार्यालय में सामने आया।
सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्टाफ पहुंचे। सभी कर्मचारी अपना-अपना काम चालू ही कर रहे थे तभी क्रीड़ा विभाग के अंदर कर्मचारी प्रवेश कर ही रहे थे कि टेबल पर बैठे बड़े से सांप को देख कर कर्मी कमरे से भाग खड़े हुए। फिर कुछ लोगों ने हिम्मत कर सांप को भगाने का प्रयास किया, पर सांप अलमारी के पीछे घुस कर बैठ गया। आखिरकार थक हार कर कर्मचारियों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। जिस पर उन्होंने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहते हुए सांप पर नजर रखने कहा। फिर थोड़ी देर बाद डीईओ कार्यालय पहुंच कर क्रीड़ा विभाग में घुसे सांप को देखा और बताया कि यह धमना सांप हैं जो जहरीला नहीं होता। केवल उसका आकार देख कर लोग डर जाते हैं। फिर बड़ी आसानी से उस सांप का रेस्क्यू कर बाहर निकाला और बोरी में बंद किया। तब जाकर सभी लोगों ने राहत भरी सांस ली और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया। फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार सांप के साथ वन्य जीवों की जान बचाने का काम करती है। सांप के साथ लोगों की जान बचाने का काम करती है, जिसकी वजह से कई जिंदगी बचाई जा चुकी है।

Spread the word