एरिया जनरल मैनेजर पर एडमिशन के नाम पर 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप
कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के एरिया जनरल मैनेजर दीपक पंड्या पर डीएवी स्कूल में एडमिशन कराने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने तथा रिश्वत नहीं देने पर गाली गलौज कर दफ्तर से भगाने के आरोप लगे हैं।
इस आशय की शिकायत बिलासपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव ने कोरबा पुलिस से की है। मानिकपुर पुलिस चौकी के समक्ष प्रस्तुत की गई शिकायत में बताया गया है कि रेलवे, कोरबा में कार्यरत उनके भाई प्रदीप कुमार की पुत्री के डीएवी कोरबा में कक्षा एलकेजी के प्रवेश के लिए एरिया रेलवे मैनेजर, कोरबा द्वारा अनुशंसा की गई थी। इस अनुशंसा के आधार पर डीएवी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन एवं कार्मिक प्रबंधक द्वारा एडमिशन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। बाद में डीएवी की प्राचार्य अनामिका भारती ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया और कहा कि एरिया जनरल मैनेजर की मौखिक अथवा लिखित सहमति के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इस संदर्भ में चर्चा करने अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव अपने एक साथी के साथ 29 अप्रैल 2024 को एसईसीएल के एरिया जनरल मैनेजर दीपक पंड्या से मिलने उनके कार्यालय गए। शिकायत में बताया गया है कि एरिया जनरल मैनेजर ने एडमिशन के बदले 50 हजार रुपये की मांग की। एजीएम ने कहा कि उनके भाई प्रदीप कुमार को भी बता दिया गया था कि 50 हजार रुपये देने पर ही एडमिशन होगा। एजीएम को बताया गया कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन ने एडमिशन लिखित स्वीकृति प्रदान कर दी है, इसके बावजूद एडमिशन क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस पर एजीएम भड़क गए और अधिवक्ता व उनके साथी के साथ गाली-गलौज करते हुए कार्यालय से भगा दिया गया। अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव ने जिला अधिवक्ता संघ कोरबा से भी इस संदर्भ में शिकायत की है। बताया गया है एरिया जनरल मैनेजर दीपक पंड्या के व्यवहार को लेकर पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं।