शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन के स्वास्थ्य पखवाड़े से 650 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित
कोरबा। शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने 26 से 30 अप्रैल तक कोरबा जिले में स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया। इस पखवाड़े के दौरान हाइपरटेंशन यानी की बीपी पर नि:शुल्क परामर्श, बीपी जांच, परिवार नियोजन व परिवार कल्याण पर नि:शुल्क परार्मश प्रदान किया गया। बीपी जागरूकता के अंतर्गत लोगों को जानकारी दी गई, बीपी मापा गया एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा खान पान के विषय में भी बताया गया। उसी तरह से महिलाओं और पुरुषों को परिवार नियोजन के लाभ, उपाय व परिवार नियोजन के स्थाई-अस्थाई साधनों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अभियान के माध्यम से शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया व महिलाओं और पुरुषों की स्वास्थ्य पर समझ बनाई व स्वास्थ्य संबंधित पठन सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान सभी लाभार्थियों को गर्मी व लू से बचने के उपायों पर भी जानकारी प्रदान की गई। सभी कार्यक्रमों से कुल 650 से ज्यादा पुरुष व महिलाएं लाभान्वित हुईं। कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान प्रदान किया।